दिल की धड़कन पर रोमांटिक शायरी ❤️ Heart Touching Love Shayari In Hindi
प्यार की दुनिया में कुछ लम्हे ऐसे होते हैं, जब दिल की हर धड़कन सिर्फ एक नाम पुकारती है। 💖 दिल की धड़कन पर रोमांटिक शायरी ऐसे ही खूबसूरत एहसासों को शब्दों में पिरोती है। यहां आपको मिलेंगी दिल को छू जाने वाली Love Shayari जिन्हें पढ़कर आपके होंठों पर मुस्कान और दिल में अपने प्यार के लिए और भी अपनापन आ जाएगा। चाहे आप किसी को इज़हार-ए-मोहब्बत करना चाहें या बस अपने दिल की बात जताना चाहें ये शायरी आपके लिए ही है।

💖 दिल की धड़कन पर रोमांटिक शायरी प्यार के मीठे एहसास
वो प्यार खास नही होता जिसे आप खोजते है,
लेकिन वो प्यार खास बन जाता है जो आपको खोजता है !!
बेवफाओ की महफ़िल लगेगी,
आज ज़रा व्क़्त पर आना, मेहमान ए खास हो तुम !!
खुद ही करते है शिकवा खुद ही सुना करते है हम,
पहले तो कहां करते थे वो और सुना करते थे हम !!
तूने ही लगा दिया इलज़ाम ए बेवफाई,
मेरे पास तो चश्मदीद गवाह भी तु ही थी !!
कोशिश भी मत करना मुझे संभालने की अब तुम,
बेहिसाब टूटा हूँ, जी भर के बिखर जाने दो मुझे !!
जवाब तो था मेरे पास उन के हर सवाल का पर,
खामोश रहकर मैंने उनको लाजवाब बना दिया !!
तुम दो बूँद इश्क ले आओ,
हम मोहब्बतो का समन्दर ले आते है !!
कभी कभी मेरी आँखे यूँ ही रो पडती है,
मै इनको कैसे समझाऊँ की कोई शख्स चाहने से अपना नहीं होता !!
जरूरते ही थी वो जो ख़त्म हुई,
होती जो मोहब्बत तो आज भी होती !!
तुम्हारे चाँद से चेहरे की अगर दीद हो जाए,
कसम अपनी आँखों की, हमारी ईद हो जाए !!
हमने कहा था अगर हमको भूल सको तो कमाल होगा,
हमने तो सिर्फ बात की थी, तुमने तो कमाल कर डाला !!
सो जाता है गरीब मालिक की मार खा कर,
सब के नसीब में माँ की लोरिया नही होती !!
टुकड़े पड़े थे राह में किसी हसीना की तस्वीर के,
लगता है कोई दीवाना आज समझदार हो गया !!
मुस्कुराने के अब बहाने नहीं ढूँढने पड़ते,
तुझे याद करते है तो तमन्ना पूरी हो जाती है !!
बस गई है मेरे एह्सास में ये कैसी महक,
कोई ख़ुशबू मैं लगाऊं तो तेरी ख़ुशबू आये !!
ये आशिको का शहर है जनाब,
यहाँ सवेरा सूरज से नहीं पर किसी के दीदार से होता है !!
जिन्हे प्यार नहीं रुलाता,
उन्हे प्यार की निशानियाँ रुला देती है !!
तेरे सिवा हम किसी और के कैसे हो सकते है ?
तु खुद ही सोच की तेरे जैसा कोई और है क्या ?
मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
एे ज़िन्दगी, मुझे रोज़ रोज़ तमाशा न बनाया कर !!
कहते है की हर चीज़ की एक इन्तेहा होती है,
फिर ये मोहब्बत क्यूँ किसी से बेइंतेहा होती है !!
💌 लव शायरी जो आपके पार्टनर का दिल जीत ले
मैं अपनी चाहतों का हिसाब करने जो बेठ जाऊ,
तुम तो सिर्फ मेरा याद करना भी ना लौटा सकोगे !!
हो जो मुमकिन तो अपना बना लो मुझको,
मेरी तन्हाई गवाह है, मेरा अपना कोई नहीं !!
मुझे किस तरफ जाना है कोई खबर नहीं,
मेरे रास्ते भी खो गये है मेरी मोहब्बत की तरह !!
मोहब्बत की तलाश में निकले हो तुम ए दोस्त,
मोहब्बत खुद तलाश करती है, जिसे बर्बाद करना हो !!
दिल को कागज समझ रखा है क्या,
आते हो, जलाते हो, चले जाते हो !!
कुर्बान हो जाऊं उस सख्स के हाथों की लकीरों पर,
जिसने तुझे माँगा भी नहीं और तुझे अपना बना लिया !!
बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ,
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का !!
तुम्हारा जिक्र हूआ तो महफिल तक छोड़ आए हम,
गैरो के लबों पर हमे तो तुम्हारा नाम तक अच्छा नही लगता !!
तू मेरे जनाजे को कन्धा ना देना,
जिन्दा ना हो जाऊ फिर कही तेरा सहारा देख कर !!
बताओ न कैसे जान छुड़ाई जाए,
तेरी यादों की दुनिया में क़ैद हु मैं !!
लोग आज भी तेरे बारे में पूछते है की कहाँ है वो,
मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ !!
छोटा सा सपना है मेरा,
जो रोटी मैं खाऊ वो तु बनाए !!
वो भी क्या दिन थे जब बेचैन होता था तेरे घर के सामने,
साइकिल की चैन उतार कर तुझे चैन से देखता था !!
तुम जो कर लो वादा आने का,
तो कर लूँ तेरा इन्तज़ार उम्रभर !!
इस अजनबी शहर में ये पत्थर कहां से आया,
लोगों की इस भीड में कोई अपना ज़रूर है !!
रात भर गिरते रहे उनके दामन में मेरे आँसू,
सुबह उठते ही वो बोले कल रात बारिश गजब की थी !!
हज़ारों लोग मिले, मौज़ों की रवानी में,
तुम ही बस याद रहे, ज़िन्दगी की कहानी में !!
अगर आपने मुझे लाखो में चुना है तो मेरा भी वादा है आप से,
करोड़ों की भीड़ में भी खोने नहीं दूंगा आपको !!
मेने तो यु ही पूछा था की क्यूँ आयी हो इस धरती पर,
वो पगली मुस्कुरा के प्यार से बोली आपके लिए !!
रिश्ता हो तो रूह से रूह का हो,
दिल तो अक्सर एक दूसरे से भर जाया करते है !!
❤️ दिल की गहराइयों से निकली मोहब्बत भरी शायरी
सुनो ! आँखों के पास नहीं तो न सही…
कसम से दिल के बहुत पास हो तुम !!
ना पूछ मेरे सब्र की इन्तहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले तेरी ताक़त जहाँ तक है !!
कोई इल्ज़ाम रह गया हैं तो वो भी दे दो,
पहले भी बुरे थे हम, अब थोड़े और सही !!
सुनो जान ! अब तो लौट आओ,
या मेरी अर्थी पर आने की कसम खा रखी है !!
हम ने पूछा आज मीठे में क्या है ?
उसने ऊँगली उठाई और होठों पे रख दी !!
इश्क के चर्चे भले ही सारी दुनिया में होते होंगे,
पर दिल तो अक्सर खामोशी से ही टूटते है !!
ऐ इश्क़ जन्नत नसीब न होगी तुझे,
बड़े मासूम लोगों को तूने बरबाद किया है !!
है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको !!
सुनो, बहुत गहरा नाता है,
तुम्हारी उदासी से मेरी उदासी का !!
सामने ना हो तो तरसती है आँखे,
बिन तेरे बहुत बरसती है आँखे !!
ऐ ज़िन्दगी जा ढुंढ, कोई खो गया है मुझ से,
अगर वो ना मिला तो तुझे भी अलविदा !!
एक ही ख्वाब देखा है कई बार मैने,
की तेरी साड़ी में उलझी है चाबियाँ मेरे घर की !!
मोहब्बत आज भी करते है एक दूसरे से,
मना वो भी नहीं करते और बयां हम भी नहीं करते !!
अच्छा सुनो मुझे बस इतना बता दो,
इंतजार करू या बदल जाऊ तुम्हारी तरह !!
ऐ-चांद ! खबरदार जो निकलने में देरी की,
भूखे रहने की आदत नहीं है मेरे चांद की !!
जो शख्स ढूंढता था कभी अपनी खुशियाँ मुझमे,
उसे बड़े मनहूस से लगते है मेरे साये भी इन दिनो !!
ख्वाब, ख्याल, मोहब्बत, हक़ीक़त, गम और तन्हाई,
ज़रा सी उम्र मेरी, किस-किस के साथ गुज़र गयी !!
आज मुस्कुराने की हिम्मत नहीं मुझमे,
आज टूट कर मुझे तेरी याद आ रही है !!
जिद उसकी थी चांद का दीदार करने की,
हुनर मेरा की उसी के सामने आईना रख दिया !!
अच्छा किया जो तोड़ दिया तुमने दिल मेरा,
इसको भी बहुत गुरुर था तुम्हारे प्यार पे !!
Romantic Shayari In Hindi इज़हार ए मोहब्बत के लिए खास
पा लिया मैंने सारी दुनीया को,
कोई ख्वाहिश नहीं अब तेरे होते हुए !!
कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे,
सच कहूँ तो सिर्फ़ कहा ही करते थे !!
लिख दे मेरा अगला जन्म उसके नाम पे ए खुदा,
इस जन्म में ईश्क थोडा कम पड गया है !!
कितने मासूम होते है ये आँसू भी,
ये गिरते भी उनके लिये है जिन्हें परवाह नहीं होती !!
कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसमे,
देखो तुम भी जिंदा हो और मैं भी !!
जन्नत की तलाश तो उन्हे होती है जिन्हे जन्नत की परवाह होती है,
मेरी जन्नत तो तुमसे शुरू और तुम्ही पर खत्म होती है !!
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत !!
कुछ तो खास है जो तुझको मुझसे जोड़े रखता है,
वरना इतना माफ़ तो मैंने खुद को भी नहीं किया होगा !!
दर्द के सिवा कभी कुछ न दिया,
गज़ब के हमदर्द हो आप मेरे !!
लगा कर फूल होठों से उसने कहा चुपके से,
अगर कोई पास न होता तो तुम फूल की जगह होते !!
मैंने पूछा उनसे की भुला दिया मुझको कैसे ?
चुटकियाँ बजा के वो बोली… ऐसे, ऐसे, ऐसे !!
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हे,
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं !!
देखो तो जरा ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है ?
अगर इश्क है तो कह दो की अब दिल यहाँ नही रेहता !!
उन्हे बेफ्वा कहूँ तो तोहीन होगी वफा की,
वो वफा निभा तो रहे है कभी इधर कभी उधर !!
किसी टूटे हुए मकान की तरह हो गया है ये दिल,
कोई रहता भी नहीं और कमबख्त बिकता भी नहीं !!
ठण्ड में रहने की दो सबसे अच्छी जगह,
एक तो घर में और एक किसी की बाँहो में !!
ना चाहते हुए भी आ जाता है, लबो पर नाम तेरा,
कभी तेरी तारीफों में तो कभी तेरी शिकायत में !!
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी,
बस एक बार वो कह दे की मैं अमानत हूँ तेरी !!
तुम अगर ख्वाब हो,
तो नींद हमे भी बहुत गहरी आती है !!
हम तो जल गए तेरी मोहब्बत में मोम की तरह,
अगर फिर भी हम बेवफा है तो तेरी वफ़ा को सलाम !!
💕 प्यार जताने के लिए दिल को छू लेने वाली Love Shayari
कभी भूल के भी मत जाना मोहब्बत के जंगल मे,
यहाँ सांप नहीं हमसफर डसा करते है !!
तेरी नज़रो मे इतनी कशिश ना थी की गिरा दे हमको,
वो तो मेरी बेइंतहा मोहब्बत थी की झुक गये हम !!
तुम्हारे कदमो में रख दी है शायरी अपनी,
किसी को कौन यूँ अपनी कमाई देता है !!
मरहम ना सही तो हमारे जख्म पर नमक ही लगा दो,
बस एक तेरे छू लेने से ही हम ठीक हो जायेंगे !!
नहीं करेगे आज के बाद कभी मन्नते तुम्हारी,
खुदा जब राजी होगा तब तुम तो क्या हर चीज़ मेरी होगी !!
नींद उडा कर मेरी कहते है की सो जाओ कल बात करेंगे,
अब वो ही हमें समझायें की कल तक हम क्या करेंगे !!
जिसने भी की है मोहब्बत की नौकरी,
तनखा में उसे दर्द ही मिला है !!
कुछ ना किया मगर वो दर्द बेहिसाब दे गये,
देखो ना ! मुझ अनपढ को मोहब्बत की किताब दे गये !!
कट गया पेड़ मगर ताल्लुक की बात थी,
बैठे रहे ज़मीन पर वो परिंदे रात भर !!
शक्ल जब बस गई आँखो में तो छुपना कैसा,
दिल में घर करके मेरी जान ये परदा कैसा !!
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है !!
वो गुस्से में तेरा लब से मेरे सिगरेट हटा देना,
उसी दिलकश अदा की याद में अब कश लगाते हैं !!
उस फिजा में भी जलता रहा मैं किसीके लिए,
जहां चिराग भी तरसते थे रौशनी के लिए !!
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहियेमे पकड़ू हात
तेरा और कहू तेरा साथ चाहिए ओभी जिंदगी भर ।।
तूने चुप रहकर और भी ढाया है सितम,
तुझसे तो अच्छे है मेरे इस हाल पे हंसने वाले !!
तेरी गली में आकर खो गए है दोनो,
मैं दिल को ढूंढता हूँ और दिल तुमको ढूंढता है !!
अपनी मोहब्बत पर इस कदर यकीन है मुझको,
की जो मेरा हो गया फिर वो किसी और का नहीं हो सकता !!
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे !!
ये तेरा वहम है की हम तुम्हे भूल जायेगे,
वो शहर तेरा होगा, जहाँ बेवफा लोग बसा करते है !!
कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना,
मौसम बारिश का भी है और मोहब्बत का भी !!
प्यार एक ऐसी भाषा है, जिसे महसूस किया जाता है, और दिल की धड़कन पर रोमांटिक शायरी उस एहसास को और भी गहरा बना देती है। ❤️ अगर आपको यहां की Love Shayari पसंद आई हो, तो इन्हें अपने पार्टनर, दोस्तों या सोशल मीडिया पर शेयर करें, ताकि प्यार और खुशियां हर दिल तक पहुंचें । हमारे ब्लॉग पर और भी ऐसे ही रोमांटिक, प्यार भरे और दिल छू लेने वाले शायरी कलेक्शन पढ़ते रहें। 💌