Attitude Shayari 2 Line | Royal Status Shayari in Hindi

दो लाइन की Attitude Shayari में एक अलग ही अंदाज़ होता है। ये छोटे लेकिन दमदार अल्फाज़, आपके स्टाइल और सोच को बयां कर देते हैं। चाहे आप सोशल मीडिया स्टेटस डालना चाहें या किसी को अपने रॉयल अंदाज़ में जवाब देना, यहाँ आपको मिलेंगी attitude shayari 2 line की बेहतरीन पंक्तियाँ जो आपके व्यक्तित्व को और खास बना देंगी।

Sep 20, 2025 - 10:24
 0
Attitude Shayari 2 Line | Royal Status Shayari in Hindi

Royal Attitude Shayari In Hindi 2 Lines

ना पूछ मेरे सब्र की इन्तहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले तेरी ताक़त जहाँ तक है.

अपनी औकात मे रहे ए वक्त……..
रख-तेरे साथ साथ..”मै” भी बदलूंगा…।।।

हजारों चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको… पर.
दिल भी जिद पे अड़ा था कि अगर वो नहीं ,तो उसके जैसा भी नहीं!!!

तुम गरदन जुकाने की बात करते हो ,
h हम वौ है जो आंख उठाने वालो की गरदन पऱसाद मै बाट देते है..।।

आहिर हाथ किसी का थामकर छोङते नहीँ…
वादा अगर किसी से करे तो तोङते नही..
अगर तोङ दे दिल कोई आहिर का, तो बिना हाथ पैर तोङे छोङते नही!!

लोग कहते है … तुजे तेरी “आहिर गीरी” एक दिन मरवायेंगी,
मेने प्यार से कहां कया करु ? सबको आती नहि और मेरी जाती नहि!!

हम वफा की दुनिया के बादशाह हे , और …
हमारी रियासत में बेवफा को मुजरा करने
की भी इजाजत नही मिलती, फिर चाहे वो रानी हो या राजकुमारी !!

ज़माने तेरे सामने मेरी कोई हस्ती नहीं,, लेकिन,,,
कोई खरीद ले इतनी भी ये सस्ती नहीं!!!

नीलाम कुछ इस कदर हुए, बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे, जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे!!

तेरे दीदार की तलाश में आते है तेरी गलियों
में वरना आवारगी के लिए पूरा शहर पड़ा हे ।

जब निकलते हम अपने तेवर मे लड़किया
हमे देखते ही बोलने लगती है अपने फीवर मे!!!

आज़ाद कर दूंगा तुमको अपनी मुहब्बत की क़ैद से ,
करे जो हमसे बेहतर तुम्हारी क़दर पहले वो शख्स तो ढूँढो!!!

औकात की बात मत कर ‪ऐ_दोस्त‬ ... .
लोग तेरी ‪‎बंदूक‬ से ज्यादा मेरी ‪आंखो‬ से डरते है!!!

नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा,
जा इजाजत है ज़माना आजमा ले !!

इश्क न होने के सिर्फ दो तरीके हे..
या तो दिल न बना होता, या तुम ना बनी होती!!!

अपनी मर्जी से तो मुझे खाक भी मंजूर है…
तेरी शर्तो पर तो ताज भी मंजूर नहीं…!!!

आग लगना मेरी फितरत में नही पर लोग मेरी
सादगी से ही जल जाये उस में मेरा कया कसूर!

दुआओ को भी अजीब इश्क है मुझसे…
वो कबूल तक नहीं होती मुझसे जुदा होने के डर से …!!!

सौ खामियाँ मुझमे सही मगर, इक खूबी भी है,
अपनों को आज तक पराया नहीं किया.

संघर्षो में यदि कटता है तो कट जाए सारा जीवन..!!
कदम-कदम पर समझौता मेरे बस की बात नहीं….!!!!

Boys Attitude Shayari 2 Line Status

Boys Attitude Shayari 2 Line Status

जुक के बात करने की आदत बना ले , काफी फायेदे में रहोगे ;
क्युकी …. आज भी आँखे मिला कर बात करने की तेरी औकात नही हे ।।

बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना,
कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में !!

तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,;
इश्क तेरी रूह से है इसलिए, खुदा से मांगते हैं तुझे।

तू मुहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझ में!!!

हमारी शक्सियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे गालिब…
के हम तो कब्रगाहों से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ कर कहते है
“भाई सलाम”!!!!

सीढिया उन्हे मुबारक हो….. जिन्हे छत तक जाना है…..
मेरी मन्जिल तो आसमान है.. रास्ता मुझे खुद बनाना है..।

मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे,
मेरी किस्मत नहीं मोहताज मेरे हाँथों कि लकीरों कि !!!

उस दिन भि कहा था और आज फिर सुन ले सिरफ उमर ही छोटी है.
लेकिन सलाम तो सारी दुनिया ठोकती है!!

तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा ….
वरना तू सुर्खियों में रहे तेरी इतनी औकात नहीं!!!

इमानदारी कि चादर ओदि हे पर जिस दिन दिमाग सटका ना ,
इतिहास तो इतिहास , भूगोल भी बदल दें !!!

तुम गरदन जुकाने की बात करते हो ,
हम वौ है जो आंख उठाने वालो की गरदन पऱसाद मै बाट देते है..।।

मैं खुद भी अपने लिए अजनबी हूँ,
मुझे गैर कहने वाले तेरी बात में दम है !!

जिसका तेवर बर-करार रहता है,
उसका मुकाम भी कुछ आलीशान ही होता है !!

आवारगी छोड़ दी तो लोग भूल जायेंगे,
आवारापन ही सही पर कुछ पहचान तो है !!

अभी हमारे हुनर का अंदाजा नहीं आपको,
हम तो उन्हे भी जीना सिखा देते है जो मरने का शौक रखते है !!

मैं जानता हूँ मेरी खुद्दारियां तुझे खो देगी लेकिन,
मैं क्या करूँ, मुझको मांगने से नफ़रत है !!

जहाँ से तेरी बादशाही ख़त्म होती है,
वहाँ से मेरी नवाबी शुरू होती है !!

जो सुधरे वह हम नहीं,
और हमे सुधारे इतना दुनिया में दम नही !!

मुझे क्या डरायेगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है !!

वैसे तो मैं किसी से ज्यादा बात नहीं करता पर,
जिससे बात करता हु उसे अपना बना ही लेता हु !!

Girls Attitude Shayari 2 Line Quotes

Girls Attitude Shayari 2 Line Quotes

पसंद है मुझे उन लोगो से हारना,
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हो !!

चीज जब तक मेरी है तब तक में उसकी जान से भी ज्यादा हिफाजत करता हूँ,
जब वो चीज हाथ से चली जाती है तो में मुड़ के भी उसे नही देखता !!

हमे हराने का कोई शोक नहीं है,
बस हम खेलते है उस अंदाज से की लोग मैदान छोड देते है !!

शेर के पाँव में अगर कांटा चुभ जाये,
तो इसका ये मतलब नही की अब कुत्ते राज करेंगे !!

ड्रीम गर्ल  हूँ मैं, जब मैं आती हूँ तो,
लड़के स्वागत बाद में जान पहेले दे देते है !!

जीतने का तु भाव खाती है उतने का तो,
हपते में मेरा सीफँ नेट पेक मे चला जाता है !!

आज कल हवा को भी मेरी स्टाइल से जलन होने लगी है,
जो मेरी हेर स्टाइल को बिगाड़ने पे लगी हुई है !!

शेर बीस घंटे सोता है,
मगर चार घंटे जब जागता है तो दहशत से कोइ नहीं सोता !!

हमसे मुकाबला करने से पेहले दो बात ध्यान मे रख बेटा,
भौकने वाले कुत्ते कभी काटंते नही और चुपचाप बैठा हुआ शेर दुसरा मौका कभी देता नही !!

कोैन कहता है तेरी खूबसूरती में दम है,
लोग तुझे इसलिए देखते है क्योकि तेरे आशिक हम है !!

चाहता तो फीर से अपना लेता लेकीन क्या करुं पगली,
मैं खोया हुआ सिमकार्ड और खोया हुआ प्यार कभी वापस नहीं लेता !!

कभी मुँह मे उसका नाम तो कभी सिगरेट का साथ,
मेरे होठो ने हमेशा चिंगारियाँ ही पसंद की !!

हमारी Personality को पढ़ा मत करो,
हमे समजने में तुम्हारी Dictionary कम पड़ जायेगी !!

हर किसी के हाथ में बिक जाने को तैयार नहीं है,
ये मेरा दिल है, तेरे शहर का अखबार नहीं है !!

हम आज भी अपने हुनर में दम रखते है,
उड़ जाते है होश लोगों के जब महेफिल में हम कदम रखते है !!

दहाङने या चिल्लाने का शौक नही है हमें,
लोग हमारा अंदाज देखकर ही कह देते है की भाई रिश्ता बनाए रखना !!

मुस्कुराना तो मेरी सक्शियत का हिस्सा है दोस्तों,
तुम मुझे खुश समझ कर दुआओं में भूल मत जाना !!

चश्मे तो हम शौक के लिए पहनते है,
वरना कीसी को पटाने के लिए हमारे आँखों के इशारे ही काफी है !!

आज ये बादशाह के हाथ में रानी नहीं है तो क्या हुआ,
फीर भी ये बादशाह लाखो दीलो पे राज करता है !!

हम वो इंसान नहीं जो दिल पर ख़ंजर खा न सके,
आप बस इतना इमान रखना की वार करो तो पीछे से मत करना !!

Two Line Shayari For Instagram Status

Two Line Shayari For Instagram Status

तेरे सामने शरीफ होने का दिखावा करता हूँ पगली,
वरना आके पुछ मेरे यारो से कमीने पन में branded हरामी हूँ मैं !!

लोगो से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा नही माँ की दुआ लेकर निकलते है !!

तू रिप्लाई नहीं दे रही उस का मतलब ये नहीं की एटीटयूड है,
तुझे डर है की तू मुझसे प्यार ना कर बैठे !!

शान से जीने का शोक है और वो तो हम जीयेंगे,
तु बस अपने आप को सम्भाल, हम तो युही चमकते रहेंगे !!

हमे ना हुक्म का इक्का बनना है ना रानी या ना बादशाह,
हम जोकर ही अच्छे है जिसके नसीब में आयेंगे बाजी पलट देंगे !!

जब आप चलते है तो जमाना रुक जाता है,
मगर जब हम चलते है तो जमाना झुक जाता है !!

तेरे दीदार की ख़ातिर आते है तेरी गलियों में,
वरना आवारगी के लिये तो पूरा शहर पड़ा है !!

तुझसे प्यार क्या शादी भी करूँगा,
पर घरवालो ने कहा है की पहले नोकरी फिर छोकरी !!

नजर‬ झुका के बात कर ‪‎पगली‬,
जीतने तेरे पास ‪‎कपडे‬ नहीं होंगे उतने‬ तो मैं रोज ‎लफडे‬ करता हूँ !!

मुझे कुछ हो गया तो इस दुनिया में कोई नहीं रोयेगा,
अगर तुझे कुछ हो गया तो पूरी दुनिया को रुलाऊंगा !!

शेर से मस्ती और हमसे दोस्ती करना,
कोई आसान बात नहीं है !!

खुद पुकारेगी मंजिल तो ठहर जाऊँगा,
वरना खुद्दार मुसाफ़िर हु, गुजर जाऊंगा !!

इतना भी एटीट्यूड मत दिखा पगली नहीं तो,
जैसे रोज स्टेटस बदलता हूँ ना, किसी दिन तुझे भी बदल दूँगा !!

आदत नहीं हमे पीठ पीछे बोलने की,
दो शब्द कम बोलते है पर मुँह पे बोलते है !!

मैं जैसा हूँ, मुझे वैसा ही रहने दे,
अगर मैं सुधर गया तो तुझे मुझसे प्यार हो जाएगा !!

मैं लैब हूँ तो मेरी बात सिर्फ तुम हो,
लेकिन मैं तब हूँ जब मेरे साथ भी सिर्फ तुम हो !!

डिग्री तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी पर,
नॉलेज तो तुझे मेरे स्टेटस से ही मिलेगा !!

किसीने बड़े अदब से सवाल किया की कहाँ है घर आप का,
मैने भी कह दिया की मैं घर में नहीं लोगों के दिल में रहता हूँ !!

सब्र का बाँध टूटेगा तो फ़ना कर के रख दूंगा,
दुश्मन से जरा कह दो की अभी गरजा नहीं हूँ मैं !!

शराब ही जान ले लेगी मेरी वरना,
गँलफ्रेन्ड की इतनी औकात कहा की वो आदत बन जाए !!

Attitude Shayari In Hindi For Facebook

Attitude Shayari In Hindi For Facebook

आदते बुरी नहीं पर शौक ऊँचे है वरना,
किसी ख्वाब की इतनी औकात नहीं की हम देखे और पुरा ना हो !!

बड़ी जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का सबक ,
गरीब बच्चा हूँ बात-बात पे जिद नहीं करता !!

कॉन्फिडेन्स बड़ी कुत्ती चीज़ है,
निशाने पे लग जाये तो कमाल है वरना बवाल है !!

मेरे बारे में इतना मत सोचना,
दिल में आता हूँ समझ में नही !!

यू अकड़ में रहना बंद करदे, वो तो प्यार है तुझसे,
वरना गरज तो किसी के बाप की भी नहीं !!

मेरी जिन्दगी के दो ही असूल है,
दमदार दूश्मन बनाना और ऊसे अपने ही हाथो से हराना !!

अकड़ती जा रही है हर रोज गर्दन की नसें,
मुझे आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का !!

अगर हम सुधर गये तो उनका क्या होगा,
जिन्हें हमारे पागलपन से प्यार है !!

उसने कहा स्टेटस ख़त्म हो जायेंगे फिर कया करोगे,
मैंने भी कह दिया की पगली तब तक तू पट जायेगी !!

आज वो लड़की भी मेरा Status कॉपी करती है,
जो 10th में मुझे बोलती थी की देख 100 में से 100 !!

हम अपना ‪Status‬ दिलों पर ‪Update‬ करते है,
WhatsApp पर नहीं !!

देख पगली किल्लर लुक तो हमारा भी है,
वो तो बेटी बचाओ अभियान की वजह से छिपा रखा है !!

फोटो  क्या देखती है मेरी जान,
एक बार दिल में उत्तर के देख तो पूरी जन्नत दिखेगी !!

जैसा दोगे वैसा ही पाओगे,
फ़िर चाहे प्यार हो या धोखा !!

मैं बन्दुक की गोली की तरह हूँ,
ना दिखाई देता हूँ ना सुनाई देता हूँ,
सीधा दिल में घूस जाता हूँ !!

लोग मुझ पे उंगली उठाते गए,
और मैं महशूर होता गया !!

मुझे अगर कोई समझ पाया है तो वो मै खुद हूँ,
बाकी तो सब अंदाजे लगा रहे है !!

वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोडते है !!

मेरा स्टेटस तो सिर्फ एक ट्रेइलर है,
पूरी फिल्म देखनी है तो मुझसे दोस्ती करनी पड़ेगी !!

हमे पसन्द नहीं जंग में भी चालाकी यारो,
जिसे निशाने पर रखते है बता के रखते है !!

Attitude सिर्फ दिखाने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सोच और आत्मविश्वास को ज़ाहिर करने का तरीका है। उम्मीद है कि आपको यहाँ से अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से सही attitude shayari 2 line मिल गई होगी। इन शायरियों को अपने स्टेटस, कैप्शन या दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और अपने अंदाज़ को सबके सामने लाएँ।

Harish Chandra नमस्ते, मैं हूँ Harish Chandra, Shayari Baba का founder। मैंने यह वेबसाइट इसलिए बनाई ताकि मैं अपने दिल की बात और भावनाएँ शायरी के ज़रिए आप तक पहुँचा सकूँ। यहाँ आपको मिलेगा खास कलेक्शन लव, सैड, अटिट्यूड, मोटिवेशनल, रोमांटिक और फ्रेंडशिप शायरी जो आपकी भावनाओं को सही शब्द देने में मदद करेगी। मेरा मकसद है कि हर पाठक यहाँ आकर दिल से जुड़ाव महसूस करे।