100+ Heartfelt Love Shayari In Hindi | 2 Line love Shayari

2 लाइन लव शायरी का सबसे खूबसूरत कलेक्शन❤️। रोमांटिक, दिल छू लेने वाली और नई मोहब्बत शायरी रोज़ पढ़ें और अपने प्यार को शेयर करें । दिल से लिखी 2 लाइन लव शायरी का खूबसूरत संग्रह, जो आपके प्यार के जज़्बात को शब्दों में बयाँ करे। हर रोज़ नई और दिल छू लेने वाली मोहब्बत शायरी पढ़ें और शेयर करें।

Sep 20, 2025 - 10:17
 0
100+ Heartfelt Love Shayari In Hindi | 2 Line love Shayari

2 Line Love Shayari

दर्द की बारिशों में हम अकेले ही थे,
जब बरसी ख़ुशियाँ न जाने भीड़ कहां से आ गयी !!

तेरा प्यार भी एक हजार के नोट जैसा है,
डर लगता है की कहीं नकली तो नहीं !!

बस इतना ही कहा था की बरसो के प्यासे है हम,
उसने अपने होठों पे होठ रख के हमे खामोश कर दिया !!

कहीं तुम भी न बन जाना किरदार किसी किताब का,
लोग बड़े शौक से पड़ते है कहानिया बेवफाओं की !!

इतना उदास शाम का मंजर कभी न था,
सूरज के साथ डूब गया मेरा दिल भी आज !!

होती अगर मोहब्बत बादल के साये की तरह,
तो मैं तेरे शहर में कभी धूप ना आने देता !!

कभी मुस्कुराती आँखें भी कर देती है कई दर्द बयां,
हर बात को रोकर ही बताना जरूरी तो नहीं होता !!

याद करने में हमने हद कर ली मगर,
भुल जाने में आप भी कमाल करते हो !!

जो पर्दे में खुद को छुपाये हुए है,
वही तो कयामत उठाये हुए है !!

ना मुमकिन है इसको समझना,
दिल का अपना ही दिमाग होता है !!

भरे बाजार में हर एक ‪‎लड़की‬ जलेगी,
जब अपनी वाली अपने साथ चलेगी !!

अगर बेवफाओ की अलग ही दुनिया होती,
तो मेरी वाली वहाँ की रानी होती !!

लोग कहते है की वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर तेरी मुस्कुराहट पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है !!

तुम्हे याद कर लूँ तो मिल जाती है हर दर्द से निजात,
लोग यूं ही हल्ला मचाते है की दवाइया महँगी है !!

वाह वाह बोलने की आदत डाल लो दोस्तों,
मैं मोहब्बत में अपनी बरबादिया लिखने वाला हूँ !!

पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे,
बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नहीं लगता !!

भूल जाने का मशवरा और जिन्दगी बनाने की सलाह,
ये कुछ तोहफे मिले थे, उनसे आखिरी मुलाकात में !!

प्यार इंसान को इतना मजबूत कर देता है की वो दुनिया से जीत सकता है,
पर इतना कमजोर भी की वो उस एक शख्स से हार जाता है !!

तू चाहे कितना भी संवर ले पगली,
खुशी तो तेरे चेहरे पे तभी आयेगी जब हम तुम्हे देखने आयेंगे !!

तु हजार बार भी रूठे तो मना लूँगा तझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दुसरा न हो !!

Alone Love Shayari In Hindi

Alone Love Shayari In Hindi

बेजान दिल को तेरे इश्क ने जिंदा किया,
फिर तेरे इश्क ने ही इस दिल को तबाह किया !!

मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ,
वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी !!

ना जीने का शौक है, मरने की तलब रखते है,
दीवाने है हम, दीवानगी गजब रखते है !!

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता !!

उमर बीत गई पर एक जरा सी बात समझ में नहीं आयी,
हो जाए जिनसे मोहब्बत वो लोग कदर क्यों नहीं करते !!

पत्थर तो बहुत मारे थे लोगो ने मुझे,
लेकिन जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था !!

अगर कहो तो आज बता दूँ की मुझको तुम कैसी लगती हो,
मेरी नहीं मगर जाने क्यों, कुछ कुछ अपनी सी लगती हो !!

शायरी से ज्यादा प्यार मुझे कहीं नही मिला,
ये सिर्फ वही बोलती है....जो मेरा दिल कहता है !!

बहुत अमीर होती है ये शराब की बोतले,
पैसा चाहे जो भी लग जाए, सारे ग़म ख़रीद लेती है !!

उसके जीवन का हर फैसला मेरे लिए अनमोल था,
क्योंकि उसने हर फैसले में सिर्फ एक ही लफ्ज कहा- जैसा तुम कहो !!

काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम,
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती !!

चलते थे इस जहाँ में कभी सीना तान के हम भी,
ये कम्बख्त इश्क़ क्या हुआ घुटनो पे आ गए !!

तू भी लौटा दे मेरा दिल मेरे सिने में,
आजकल लोग जीता हुआ पुरस्कार लौटा रहे है !!

वो जो तुमने एक दवा बतलाई थी ग़म के लिए,
ग़म तो ज्यों का त्यों रहा, बस हम शराबी हो गये !!

वफादार और तुम ? ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम ? इल्जाम भी अच्छा है !!

सुना है तुम तक़दीर देखने का हुनर रखते हो,
मेरा हाथ देखकर बताना की पहले तुम आओगे या मौत !!

आ मुझे आ कर देख और कह दे सबसे,
मैंने एक लाश को मेरी याद में रोते देखी है !!

आ ही जाता है मेरे लबों पर तेरा नाम अक्सर,
कभी तेरी तारीफ़ में, कभी तेरी शिकायत में !!

अगर आखिर में जुदाई ही होनी थी तो उसने मिलाया ही क्यों,
कभी कभी तो लगता है कही उस उपरवाले को खेलने का शौक तो नही !!

कितनी जल्दी दूर चले जाते है वो लोग,
जिन्हें हम जिंदगी समझ के कभी खोना नहीं चाहते !!

दिल छू लेने वाली प्यार भरी शायरी इन हिंदी

दिल छू लेने वाली प्यार भरी शायरी इन हिंदी

तुझे देखकर उसका यूँ पलट जाना ....उफ्फ्फ्फ़....
उसकी नफरत बता रही है, तूने मोहब्बत गज़ब की की थी!!

खूबियाँ इतनी तो नहीं हम में की तुम्हे याद आयेंगे,
पर इतना एतबार भी है की आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे !!

अब तो उदासियो में जिने की आदत बन गयी है,
हो गये है गैर वो लौग जो कभी अपने हुआ करते थे !!

मेरे अलावा किसी और को अपना महबूब बना कर देख ले
तेरी हर धड़कन कहेगी की उसकी वफ़ा में कुछ और बात थी !!

जलाना आदत है उनकी,
पिघलना मेरी कमजोरी !!

अब तु ही बता क्या करे इस कमब्खत दिल का,
जो ना तन्हा जी सकता है और ना तेरे बिना !!

बंद आँखो से देखोगे तब नज़र आउंगी,
मैं तस्वीर उसकी हूँ जिसे चाहते हो तुम !!

मत पूछो ये इश्क कैसा होता है, बस जो रुलाता है ना,
उसी के गले लगकर रोने को जी चाहता है !!

जो लम्हे गुजारे तूने मेरे रूह के साथ,
तुम उन्हे वक्त कहती हो और मैं उसे जिंदगी !!

तनहइयो के आलम की बात ना करो जनाब,
नहीं तो फिर बन उठेगा जाम और बदनाम होगी शराब !!

ये वहम है मेरा की मुझे बेहोश करती है शराब,
होश था ही कब मुझे तुजसे इश्क होने के बाद !!

कितना हसीन ख़्वाब था, कल रात जो देखा,
बैठी थी मेरे पास वो दुल्हन बन के !!

शायरी करनी है तो मोहब्बत कर,
दिल के जख्म जरूरी है शायरी के लिए !!

साफ़ कह दो अगर गिला है कोई,
फैसला फांसले से बेहतर है !!

इन्सान कम थे क्या,
जो अब मौसम भी धोखा देने लगे !!

संघर्षो में यदि कटता है तो कट जाए सारा जीवन,
कदम-कदम पर समझौता, मेरे बस की बात नहीं !!

तुम सो जाओ अपनी दुनिया में आराम से,
मेरा अभी इस रात से कुछ हिसाब बाकी है !!

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ,
मैं खुशनसीब हूँ की तुम मेरी ज़िन्दगी में हो !!

खेलना अच्छा नहीं किसी के नाजुक दिल से,
दर्द जान जाओगे जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से !!

सारी दुनिया पानी में है,
लेकीन मेरा मन मेरी रानी में है !!

Romantic Love Shayari In Hindi

Romantic Love Shayari In Hindi

कैसे कह दू की मोहब्बत नहीं है तुमसे,
मुँह से निकला झूट आँखों में पकडा जायेगा !!

गिनती में ज़रा कमज़ोर हूँ मैं,
ज़ख्म बेहिसाब़ न दिया करो,
दुगना करके वापीस दुंगा !!

हुज़ूर एक हुक्म हम पे भी फ़रमाइये,
आ जाइये खुद या फिर हमे बुलाइये !!

कैसा अनोखा रिश्ता है,
दिल आज भी धोखे में है और धोखेबाज़ दिल में !!

दुपट्टा क्या रख लिया सर पर वो दुल्हन नजर आने लगी,
उनकी तो अदा हो गई और जान हमारी जाने लगी !!

बड़ी बारीकी से तोडा है, उसने दिल का हर कोना,
मुझे तो सच कहुँ, उसके हुनर पे नाज़ होता है !!

छोड़ दिया सबको बिना वजह तंग करना,
जब कोई अपना समझता ही नहीं तो उसे अपनी याद क्या दिलाना !!

निगाहो में अभी तक दूसरा कोई चेहरा ही नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का !!

मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की,
कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली !!

मेरे तो दर्द भी औरो के काम आते है,
मैं रो पडु तो कई लोग मुस्कराते है !!

क्यों बहाने करते थे मुझसे रूठ जाने के,
कह देते की दिल में जगह नहीं है तेरे लिए !!

कितनी मासूम सी है ख्वाहिश आज मेरी,
की नाम अपना तेरी आवाज़ से सुनूँ !!

पुरानी होकर भी खास होते जा रही है,
मोहब्बत बेशरम है बेहिसाब होते जा रही है !!

दिखावे की महोब्बत से बेहतर है, हमसे नफरत किजिए,
हम सच्चे जज़्बातो की बड़ी कदर करते है !!

कोई दुश्मनी नहीं ज़िन्दगी से मेरी,
बस ज़िद्द है की तेरे साथ जीना है !!

उठाना खुद ही पड़ता है थका टुटा बदन अपना,
की जब तक साँसे चलती है, कन्धा कोई नहीं देता !!

बताओ ना कैसे भुलाऊँ तुम्हे,
तुम तो वाक़िफ़ हो इस हुनर से !!

कोई उसे खुश करने के बहाने ढूंड रहा था,
मैने कहा- उसे मेरे मरने की खबर सुना दे !!

आज कुछ नही है मेरे पास लिखने के लिए,
शायद मेरे हर लफ्ज़ ने खुद-खुशी कर ली !!

वो तो आँखे थी जो सब सच बयां कर गयी,
वरना लफ़्ज होते तो कब के मुकर गए होते !!

2 Line Romantic Shayari

2 Line Romantic Shayari

तेरे हुस्न पे तारीफो भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफ़ा भी तेरे हुस्न के बराबर होती !!

सुलूक-ए-बेवफाई तो हम भी कर सकते थे,
पर तू रोये ये हमे गवारा नही था !!

उसे नहीं समझ आते लफ्ज मेरे,
मुझसे जिसकी साँसे भी ग़ुफ्तगू करती है !!

यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बाते नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो !!

मुझे दफनाने से पहले मेरा दिल निकाल कर उसे दे देना,
मैं नहीं चाहता की वो खेलना छोङ दे !!

अगर इश्क करो तो वफ़ा भी सीखो साहब,
ये चंद दिन की बेकरारी मुहब्बत नहीं होती !!

वो हैरान है मेरे सब्र पर तो उन्हें कह दो,
जो आंसू दामन पर नहीं गिरते वो दिल चिर देते है !!

बर्बाद तो हमने अपनी ज़िन्दगी कर दी,
तो तू क्या चीज़ है मेरी जान !!

महसूस हो रही है फ़िज़ा में उसकी खुशबु,
लगता है मेरी याद में वो सांस ले रहे है !!

तेरी मजबूरिया भी होगी चलो मान लेते है,
मगर तेरा वादा भी था मुझे याद रखने काu !!

मत डर ऐ बेवफा, खुदा तेरी बेवफाई का हिसाब नहीं करेगा,
हम खुद को बेवफा और तुम्हे इश्क की मिशाल बताकर आये है !!

अगर इश्क हुआ अगले जनम भी तो तुझसे ही होगा,
मेरे इस नादान दिल को तुझ पर भरोंसा ही इतना है !!

रात को सोते हुए एक बेवज़ह सा ख़याल आया,
सुबह उठ न पाऊँ तो क्या उसे ख़बर मिलेगी कभी !!

कुछ लडकिया हज़ार मेकअप कर ले पर लड़की नहीं लगती‬,
और एक वो है जो सिर्फ काजल लगाकर हमारी जान ले लेती है !!

बड़ा सख्त मिजाज है वो शख्स,
उसे याद रहता है की मुझे याद नहीं करना !!

क्या इतनी दूर निकल आये है हम,
की तेरे ख्यालों में भी नहीं आते !!

मत सोना कभी किसी के कन्धे पर सर रख कर,
जब ये बिछडते है तो रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती !!

मेरा दिल पाँव से कुचला और फिर भाग गया,
मुकदमा HIT & RUN का उसपे भी चलाओ यारों !!

इश्क की बातों पर में बकवास नहीं करता हूँ,
प्यार करता हूँ तुमसे टाइम पास नहीं करता हूँ !!

तुम ना मौसम थे, ना किस्मत, ना तारीख, ना ही दिन,
किसको मालूम था की इस तरह बदल जाओगे !!

Harish Chandra नमस्ते, मैं हूँ Harish Chandra, Shayari Baba का founder। मैंने यह वेबसाइट इसलिए बनाई ताकि मैं अपने दिल की बात और भावनाएँ शायरी के ज़रिए आप तक पहुँचा सकूँ। यहाँ आपको मिलेगा खास कलेक्शन लव, सैड, अटिट्यूड, मोटिवेशनल, रोमांटिक और फ्रेंडशिप शायरी जो आपकी भावनाओं को सही शब्द देने में मदद करेगी। मेरा मकसद है कि हर पाठक यहाँ आकर दिल से जुड़ाव महसूस करे।