Best Motivational Shayari in Hindi 2025 | मोटिवेशनल शायरी से बदलें अपनी सोच
पढ़िए 2025 की बेहतरीन Motivational Shayari हिंदी में। ये मोटिवेशनल शायरी आपके दिल को छू जाएगी और जीवन में सफलता पाने की प्रेरणा देगी।

ज़िंदगी में मुश्किलें सबके रास्ते में आती हैं, लेकिन हिम्मत न हारना ही सच्ची जीत है। इसी सोच के साथ हम आपके लिए लाए हैं Motivational Shayari in Hindi, जो आपके मन को नई ऊर्जा और सकारात्मकता से भर देगी। पढ़िए और अपनाइए ये शेर, जो आपको हर मुश्किल वक्त में सहारा देंगे।
🌟 Motivational Shayari On Success
सफलता पाना आसान नहीं होता, लेकिन हिम्मत और जुनून से कोई भी मंज़िल हासिल की जा सकती है। यहाँ दी गई शायरी आपको अपने सपनों को पूरा करने की नई प्रेरणा देगी।
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था |
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत
पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की
वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी
समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है|
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं|
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा|
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि
लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
Mushkilo Se Bhag Jana Asan Hota Hai,
Har Pehlu Zindagi Ka Imthian Hota Hai,
Darne Walo Ko Milta Nahi Kuch Zindagi Me,
Ladne Walo K Kadmo Me Jahan Hota Hai.
Mushkil is duniya me kuch bhi nahi,
Phir bhi log apne irade tod dete hai,
Agar sache dil se ho chahat kuch pane ki,
To sitare bhi apne jagah chod dete hai.
अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार
नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है|
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब
आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है|
Jo na pura ho use armaan kehte hai,
Jo na badle use imaan kehte hai,
Jindagi pyasi bhale hi bhit jaye,
Par jo nahi jhukta use insaan kehte hai.
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं|
वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं
और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है|
हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल
पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर
हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो
परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे)
मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है|
मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है|
जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना
पड़ता है एंव यही जीवन का सत्य है|
एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता
Har jalte Deepak tale andhera hota hai,
Har raat ke piche ek savera hota,
Log darr jate h musibat ko dekhkar,
Har musibat ke piche such ka savera hota hai.
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|
जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है,
बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को
बाहर निकलने में हमारी मदद करती है|
कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।
किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है,
अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब
आप एक ही काम कर सकते हैं| पर यदि आपके पास
कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं|
💪 Motivational Shayari On Hard Work
मेहनत वो ताक़त है जो नामुमकिन को भी मुमकिन बना देती है। ये शायरी आपको सिखाएगी कि सच्ची मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।
अपने सपनों को जिन्दा रखिए|
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो
इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|
बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है
लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही
अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है,
लेकिन आपका नजरिया (एटीट्यूड –Attitude)
इनमे डिफरेंस पैदा करता है।
Duniya ka har shoq pala nahi jata,
Kaanch ke khilono ko unchala nahi jata,
Mehnat karne se ho jati h mushqile assan,
Kyunki har kaam taqdir par taala nahi jata.
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।
Kyu sochte ho ki kuch bhi acha nahi hota,
Such to ye h ki jaisa chaho vaisa nahi hota,
Koi apka sath de na de par kabhi gum na karna,
Khud se bada duniya me koi humsafar nai hota.
Jeet ki khatir bas junoon chahiye,
Jisme Ubaal ho aisa khoon chahiye,
Yeh asmaan bhi aayega zameen par,
Bas iraadon me jeet ki goonj chahiye.
Maa-Baap ko kabhi na chor ke jana dosto,
Rukh badalte dekha hai humne hawaon ka,
Zindagi bhar koi saath nahi deta,
Asar rehta hai toh bas Maa-Baap ki duaon ka.
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है
और कितनी अजीब बात है कि
कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और
इंसान का कभी पेट नहीं भरता
जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत
गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं
विश्वास रखो उस भगवान् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं
कम वो कभी देगा नहीं
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ
जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ
शानदार जिंदगी जीने के 2 ही तरीके हैं
जो पसंद है उसे हासिल करो
नहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो
जिंदगी खुशियां बटोरते बटोरते पता नहीं कब निकल गयी
अब पता चला कि खुश तो वो थे जो खुशियां बाँट रहे थे
मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग
किसी ने मेरे पाँव के छाले नहीं देखे
जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं
जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं
अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है
अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है
अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है
जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है
🔥 Motivational Shayari On Never Give Up
मुसीबतें जितनी बड़ी हों, जीत उससे भी बड़ी हो सकती है अगर आप हार मानने से इंकार कर दें। ये शायरी आपको मुश्किल हालात में भी डटे रहने की हिम्मत देगी।
कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं
जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है
याद है वो सवेरा जब हम मुस्कुरा कर उठते थे
आज बिना मुस्कुराये ही शाम बीत जाती है
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है
“बिता हुआ सुख भाग्य भी साहसी लोगों का ही साथ देता है
बीते समय के लिए मत रोइए , वो चला गया ,
और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि
वो अभी आया ही नहीं है, वर्तमान में जियो, इसे सुन्दर बनाओ
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है ,
जिसे “कल” कहते हैं
इंतजार मत करो ,
जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे
कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है
जीवन बहुत आसान है ,
पर हम जबरदस्ती इसे कठिन बना लेते हैं
मेरा जीवन बहुत उत्तम है ,
अगर नहीं है फिर भी ऐसी आशा रखो
जीवन रिस्क से भरा हुआ है ,
जीवन में सबसे बड़ा रिस्क है
“कुछ न करना” जिससे हमें सदा बचना चाहिए
एक सफल जीवन तभी है,
जब आप कार्य ज्यादा करें और आवश्यकता कम हों ,
हमेशा खुश रहें ,हँसते रहें ,
और महसूस करें की आप कितने ज्यादा सौभाग्यशाली हैं
हमारे पास दो जीवन होते हैं ,
दूसरे जीवन का एहसास तब होता है ,
जब पहला खत्म हो जाता है
हर इंसान के जीवन जीने का अपना ढंग और कारण होता है ,
सभी लोगों को एक ही तराजू में नहीं तोला जा सकता
Dukh-sukh ki dhoop-chaanv se aage nikal gaye,
Hum khwaishon ke gaavn se aage nikal gaye,
Toofaan samajhta tha ke hum doob jaaenge,
Aandhi mein hum hawaaon se aage nikal gaye.
मधुर वाणी केवल सुनने में ही अच्छी नहीं लगती,
बल्कि यह अच्छा जीवन का भी निर्माण करती है
जीवन केवल परेशानियों को हल करने का नाम नहीं है ,
बल्कि उनसे सीख लेना ही जीवन है
मैं दृंढ हूँ क्यूंकि मैं वैसा होना चाहता हूँ ,
मैं खुश हूँ क्यूंकि मैं अपने दुखों को पहचानता हूँ ,
मैं बुद्धिमान हूँ क्यूंकि मैं उनसे सीख लेता हूँ
तुम्हारा पास समय बहुत कम है ,
किसी दूसरे का जीवन जीने में इसे बर्बाद न करें
जीवन में जो चीज़ हमारे पास नहीं है वो नहीं
बल्कि जो हमारे पास है वो ज्यादा मायने रखता है
🌸 Positive Attitude Motivational Shayari
ज़िंदगी में सोच ही इंसान की असली ताक़त है। पॉज़िटिव एटीट्यूड आपके हालात बदल सकता है। ये शायरी आपके दिल और दिमाग को नई रौशनी देगी।
अगर आप बचपन में शरारतें नहीं करते हो ,
तो बुढ़ापे में कुछ सोचकर हंसने के लिए कुछ नहीं बचेगा
हर इंसान को मुस्कुराना चाहिए ,
जिंदगी इतनी भी गंभीर नहीं हैं,सूरज रोज सुबह उगता है
और शाम को अस्त हो जाता है ,
हम जबरदस्ती ही जीवन को कठिन बना रहे हैं
एक अच्छा रवैया एक अच्छे दिन का निर्माण करता है,
और एक अच्छा दिन एक अच्छे महीने का ,
और एक अच्छा महीना एक अच्छे साल का,
और एक अच्छा साल एक अच्छे जीवन का निर्माण करता है
किसी पर कभी भी बहुत ज्यादा निर्भर ना
रहो क्यूंकि अँधेरे में परछाई भी साथ छोड़ देती है
अच्छा समय अच्छी यादें लाता
है और बुरा समय अच्छी सीख
अपने जीवन से प्यार करो ,
जिंदगी खुद आपसे प्यार करने लगेगी
समय के साथ जिंदगी के नए चरण पर चले जाना चाहिए ,
एक ही चीज़ पर अटके नहीं रहना चाहिए ,
मतलब सदा गतिमान रहो
जिंदगी बहुत छोटी है इसे दुखी रहकर बर्बाद न करें ,
स्वछंद रहें, खुश रहें , वो करें जो आप करना चाहते हैं
हो सकता है की जीवन श्रेष्ठ ना हो ,
पर ये नहीं हो सकता कि जीवन सुन्दर न हो
अपने जीवन का आनंद लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है
खुश रहना , केवल यही चीज़ मायने रखती है
अंत में, यह मायने नहीं रखता की आपने कितने
सालों तक जीवन जिया बल्कि यह मायने रखता है
कि इतने सालों में कितना जीवन जिया
जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है
कि आपने दूसरों के लिए क्या किया?
जीवन का मतलब खुद को ढूंढना
नहीं है बल्कि खुद का निर्माण करना है
हमें दिन याद नहीं रहता लेकिन
अच्छे बुरे लम्हे हमेशा याद रहते हैं
जीवन को सुखद बनाने के लिए केवल थोड़ा सा प्रयास चाहिए,
इसके लिए आपको अपने सोचने का तरीका बदलना होगा
आज अपना सर्वश्रेष्ठ करिये यही आने
वाले कल की सबसे अच्छी तैयारी है
पूर्णता को प्राप्त करना सम्भव नहीं है,
लेकिन अगर हम पूर्णता का पीछा करें
तो हम उत्कृष्टता पकड़ कर सकते हैं
अगर अवसर आपको दस्तक नहीं दे रहे हैं,
तो एक दरवाजे का निर्माण कीजिये
हम ये जानते हैं कि हम क्या हैं लेकिन
हम ये नहीं जानते कि हम क्या हो सकते हैं
अतीत चला गया उसके लिए अपना समय खराब मत करिये।
भविष्य के सपने मत देखिये वो कभी नहीं आएगा,
केवल वर्तमान आपके पास है- वर्तमान में जियो
🚀 Motivational Shayari For Students & Youth
युवा पीढ़ी और विद्यार्थी ही भविष्य का निर्माण करते हैं। ये मोटिवेशनल शायरी उन्हें मेहनत, धैर्य और सफलता की राह पर चलने की ताक़त देगी।
सुखी जीवन जीने का सबसे बड़ा सूत्र है
खुश रहिये ये सबसे ज्यादा जरुरी है
कल क्या होगा ये किसी नहीं पता
जिंदगी एक सफर है ,
जिसमें किसी भी चीज़ की कोई गारंटी नहीं है
पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है तो मोती की तरह चमकती है
आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है जहाँ मोती की तरह चमको
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो
जो गिरने से डरते हैं,
वो कभी उड़ान नहीं भर सकते
असफल होना बुरा है
लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने
कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.
जब आप सपने देखना छोड़
देते हैं आप जीना छोड़ देते हैं।
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.एक शिक्षित व्यक्ति हर
जगह सम्मान पता है.
शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है.
अगर हम अगली सदी की तरफ देखें
तो लीडर वो होंगे जो दूसरों को शशक्त बना सकें.
सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर
उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना.
जब आप एक ऐसा idea खोज लेते हैं जिसके बारे में आप सोचना नहीं छोड़ पाते,
तो शायद वो एक अच्छा idea है जिसपर आप आगे बढ़ सकते हैं ।
अगर मैं एक दिन मर जाऊं तो मैं ख़ुशी से जाऊँगा
क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की।
मेरे खेल ने मुझे ऐसा करने दिया क्योंकि ये दुनिया का सबसे बड़ा खेल है ।
अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं-तो आप कर सकते हैं !
अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते हैं
तो आप नहीं कर सकते हैं !और किसी भी तरह से …आप सही हैं.!
जब कभी कोई व्यक्ति कहता है कि वो ये नहीं कर सकता है ,
तो असल में वो दो चीजें कह रहा होता है.
या तो मुझे पता नहीं है कि ये कैसे होगा या मैं इसे करना नहीं चाहता..!
लोग इसकी परवाह नहीं करते हैं कि आप कितना जानते हैं,
वो ये जानना चाहते हैं कि आप कितना ख़याल रखते हैं...!
हमसे से हर व्यक्ति इस दुनिया में किसी खास
मकसद के लिए है। इसलिए पुरानी बातों
को भूलें और भविष्य के निर्माता बने..!
मैंने एक बार पढ़ा था -जो लोग दूसरों को पढ़ते और
समझते हैं वो बुद्धिमान होते हैं लेकिन जो लोग खुद
को पढ़ते और समझते हैं वो प्रबुध्ध होते हैं..!
असफलता से डरो मत असफलता नहीं ,
बल्कि छोटा लक्ष्य बनाना अपराध है।
महान प्रयसों में असफल होना भी शानदार होता है..!
हर इंसान के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन हार मानना कभी समाधान नहीं होता। उम्मीद है कि यह Motivational Shayari आपको जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति और आत्मविश्वास देगी। अगर आपको ये शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें।