सिर्फ 2 लाइन में दिखाओ Attitude | पढ़िए 2025 की सबसे धांसू Attitude Shayari हिंदी में
पढ़िए 2025 की सबसे धांसू Attitude Shayari सिर्फ 2 लाइन में। हिट शायरी, जो दिखाए आपका स्टाइल और Attitude। हिंदी में पढ़ें और शेयर करें।

अगर आपको शायरी में Attitude पसंद है और आप बस 2 लाइन में धांसू शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो आप सही जगह आए हैं। यहाँ हमने 2025 की सबसे बेहतरीन और दिल छू लेने वाली Attitude Shayari हिंदी में पेश की है। चाहे दोस्ती में फ़र्क दिखाना हो या खुद पर गर्व जताना हो, ये शायरी आपके दिल को जरूर भाएगी।
Attitude 2 Lines Shayari In Hindi
इक पल भी मेरा किरदार ना निभा सकेंगे वो लोग,
जो मिलते है मुझसे तो मशवरे हज़ार देते हैं 😏😏
बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में साहिब,
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं 😏 😎 😏
हम वो है जो कभी नहीं सुधरेंगे,
या तो Block कीजिए या बर्दाश्त कीजिए😏 😎 😏
ऊँगली लोग दूसरों पर उठाते हैं ,
हमसे भिड़ने का दम खुद में नही
और इल्जाम हमारे Attitude पर लगाते है 😎😎
कमजोर मैं नहीं
अभी मेरा वक़्त है 😏 😎 😏
जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान से और
जलने वाले जलकर राख हो जाते है श्मशान में 😎😎
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान, जब जब ये टूटा है ,
तूफ़ान ही आया है 😏 😎 😏
ज़िन्दगी में Problems आती रहेंगी ,
उन Problems के साथ साथ दुनिया की वाट लगा दो ,
ऐसा Attitude होना भी ज़रूरी है 😎😎
हम हैं देशी ग्वार,
जिनमें खून की रवानी कम और
Attitude की रफ़्तार ज्यादा है 😎😏😏😎
Attitude हड्डियों में होना चाहिए ,
दिमाग में तो लड़कियों के भी भरा हुआ है 😏 😎 😏
2 Line Attitude Shayari
मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है,
दुनिया के साथ किसे जीना है, मु
झे तो Attitude में जीकर शान से मरना है 😎😎
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा 😏😏
दिलों में मतलब और ज़ुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं 😏 😏
जो लड़के बड़े Attitude वाली फोटो डालते हैं…..
वो ही सबसे पहले पूछते हैं अंकल आपका कुत्ता काटता तो नहीं 😎 😱
बात दोस्ती की होगी तो दिल में ही नही दुआओ में भी याद रखूँगा……
ऊँगली मुझ पर उठाई तो उंगली बाद में पहले मैं तेरी अकड़ तोडूँगा 😎
इतना भी बेकार न समझो मुझे जनाब !!
कलाकार हूँ … शब्दों से महफ़िलें सजाता हूँ 😎
ये खून ज़रा अभिमानी है,
क्योंकि हम बन्दे खानदानी हैं 😎 😏 😎
हमारा नाम इतना भी कमजोर नही है…
कि दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए 😏 😎
चेहरा हसीन है या नहीं , हमे पता नही,
दिल से हम हसीन है..❤️
मेरा सलाम उनको जिन्होंने याद रखा मुझे …..
उनका भी बहुत शुक्रिया जो भूल गए मुझे 😎
2 Line Shayari Attitude
इस दुनिया में अपना एक अलग ही रुतबा है …
दुश्मन हो या दुनिया हर एक के दिल पर अपना ही कब्जा है 😎😎
आजकल रिश्ते झूठ बोलने से नहीं
सच बोलने से टूट जाते हैं 😏😏
जो कहते थे रंगों से डर लगता है मुझे ,
मैंने उन्हें पल पल रंग बदलते देखा है😏😏
अजीब सी आदत और गज़ब की फ़ितरत है मेरी,
नफ़रत हो या मोहब्बत बड़ी शिद्दत से करता हूँ 😜 😎 😜
देख मेरे जूते 👞👞 भी
तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है 😎😎
लड़ लिया सबसे
और हार गए नसीब से
लोग अपनी औकात दिखा ही देते है चाहे
जितनी मर्जी शिद्दत से रिश्ते निभा लो 😏😏
डरे हुए लोग अकसर
अल्फ़ाज़ों के पीछे छुपते हैं 😏😏
मयखाने का दौर गया जनाब !
लहू का दौर चल रहा है …..😎 😏
नहीं जीना मुझे अब उस नकली अपनों के मेले में …
खुश रहने की कोशिश कर लूंगा खुद हीं अकेले में
Latest 2 Line Shayari Attitude
Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे 😜
घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़
से भी ज्यादा खतरनाक होती है 😏
किसी की ज़िन्दगी में रोड़ा नहीं
“स्पीड ब्रेकर” बनो
ज़ुबान साफ़ रखो
कपड़े गन्दे हो तो चल भी जाएंगे
अब हम पतंग उड़ाने का नहीं लोग
उड़ाने का शौक रखते हैं
मुझको क्या डराओगे मौत से मैं तो पैदा
ही क़ातिलों की गली में हुआ हूँ
मेरी बदमाशी का अंदाज़ा इससे लगाओ जब मैं
शरीफ था तब भी लोग मुझे बदमाश ही कहते थे
मैं अपने दुश्मनों को कुत्तों की तरह समझता हूँ
जब भी भौंकते है मैं रोटी डाल आता हूँ
बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है,
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है
बड़ा नाम, बढ़ती पहचान, .
बढ़ती दुश्मनी सब कुछ है मेरे पास
2 Line Shayari In Hindi Attitude
जब कोई आपसे नफरत करने लग जाए तो
समझ लीजिए वो आपका मुकाबला नहीं कर सकता
मैं खुशनसीब हूँ जो उसकी नफरत का हक़दार हूँ
ऐसे तो उसकी मोहब्बत के हक़दार बहुत है
दोस्ती दुश्मनी दोनों ही मज़ेदार है
बस निभाने का दम होना चाहिए
इतना भी मत घुमा ऐ जिन्दगी मै शहर
का शायर हु कोई Mrf का टायर नही
अनुमान गलत हो सकता है
पर अनुभव नहीं
मेरे अकेलेपन का मज़ाक उड़ाने वालो ये तो बताओ जिस
भीड़ में तुम खड़े हो उसमें तुम्हारा कौन अपना है?😏😎
पेड़ों ने शर्तें नहीं मानी तो कट गए,
गमलों ने हदें तय की तो सहारे मिले
स्टेचू स्टेचू खेलते असल ज़िन्दगी में लोग
कब पत्थर के हो गए पता ही ना चला 😏😏
जवानी के लालच में बचपन गया अब
अमीरी के चक्कर में जवानी जा रही है 😏😎
मेरी ज़िन्दगी में गलतियों की
माफ़ी है पर बेवफाई की नहीं 😏😏
Attitude Dushmani Shayari
सिर्फ इसलिए कि कोई तुमसे प्यार
करे अपने आप को मत बदलो 😏😎
ख़्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीक़तें सज़ा देती हैं!
मैं “किसी से” बेहतर करुं…क्या फर्क पड़ता है..!
मै “किसी का” बेहतर करूं…बहुत फर्क पड़ता है..!!
मेरी आँखों में वो नशा है..
जो सामने वाले को उलझन में डाल देता है॥
अकड़ती जा रही हैं हमेरे स्टेटस नशें की तरह होते है,
एक बार आदत पड़ गई तो
बिना पढ़े रह पाना मुश्किल हैर रोज गर्दन की नसें,
आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का ..
मौत से बेखबर,
ज़िन्दगी का ये सफर
लोगों की औकात देखनी है तो कुछ दिन के लिए निकम्मे
बन जाओ सारे रिश्ते खुद -ब-खुद सामने आ जायेंगे 😉
हम भी खुद को इतना बदल लेंगे कि
लोग तरस जायेंगे पहले जैसे देखने के लिए
“मेरें अंदर कमी निकालने से पहले
तुम ख़ुद की सारी कमियाँ खत्म करके दिखाओ”
बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने…
दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है
Attitude Shayari In Hindi For Boy
नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैंने
अब जब गुनाह होगा तो मशहूर भी तो होगे।
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें…
साला कोई निकाल के तो देखे।
मुझे ख़ुद को बेक़सूर सबित करने की आवश्यकता नहीं है
क्योंकि मैं जानता हूँ कि मैं बेक़सूर हूँ
तु क्या हमारी बराबरी करेगी पगली,
हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो
भी लोगों की लिए पोज़ बन जाती है
किसी पर शक करके बर्बाद होने से अच्छा है,
किसी पर यकीन करके बर्बाद जो जाओ
आत्मसम्मान एक छोटी सी चीज़ है
जो आपको दूसरों से अलग बनाती है।
अच्छे अच्छे खाते है हमें देखकर झटके,
क्योकि अपना स्टाइल है सबसे झटके
इंसान सिर्फ आग से जलता हैं,
कुछ लोग तो हमारे अंदाज से भी जल जाते है
हक़ से दे तो तेरी “नफरत” भी सर आँखों पर
खैरात में तो तेरी “मोहब्बत” भी मंजूर नहीं
मैं तो इतना सरल हूँ कि सब को समझ आ जाता हूँ ,
शायद तुमने ही पन्ने छोड़ छोड़ कर पढ़ा है मुझे
Do Line Shayari Attitude
जब रिश्ते में आई गलतफहमियों के जवाब तुम खुद
बनाने लग जाओ तो समझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है
मुँह में ज़ुबान सबके होती है पर कमाल तो
वो लोग करते है जो इसे सम्भाल कर रखते है
बेवजह ही मुस्कुरा दिया मैंने,
दर्द का दिल दुखा दिया मैंने
जब नाराज़गी अपनों से हो तो ख़ामोशी ही भली,
अब हर बात पर जंग हो ये ज़रूरी नहीं
कोई उनसे पूछे जो गमों से भागते है वो
कहाँ पनाह लेंगे जिनको ख़ुशी रास ना आई
जुबान में मिठास काम होती जा रही है,
शरीर में शुगर बढ़ती जा रही है
माना कि बहुत कीमती है वक़्त तेरा,
मगर हम भी नायाब हैं, बार-बार नहीं मिलेंगे।
साथ मेरा छोड़कर, हाथ थामा था तूने दौलत वाले का,
आज मैं हर महीने, तेरी दौलत को दौलत से तौलता हूँ।
इतनी ईगो ठीक नहीं है धरी की धरी रह जायगी,
तू खड़ी-खड़ी मुंह फाड़ेगी,
जब कोई और मुझे आई लव यू कह जायगी।
सॉरी पगली,
तू तो लेट हो गई,
तेरे चक्कर मे,
तेरी सहेली सेट हो गई।
2 Line Shayari Hindi Attitude
वो पगली बोली यूँ रोज-रोज डीपी बदलने से कुछ नहीं होगा,
अगर इतना ही हैंडसम है तो मुझे पटा कर दिखा,
बट आई एम कंफ्यूज कि पगली चैलेंज कर रही है या ऑफर दे रही है।
वो पगली मिझे कहती है,
तू आवारा है इस लिए कुंवारा है,
मैंने कहा अगर मैं कुंवारा ना होता,
तो तुम लड़कियों का गुजरा ना होता।
कुछ लड़कियां तो इस कदर खूबसूरत होती हैं,
कि लड़के अपने मन में ही खुद को रिजेक्ट कर लेते हैं।
चल कोई बात नहीं,
तू जो मेरे साथ नहीं,
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद,
इतनी भी तेरी औकात नहीं।
प्रॉब्लम तुझमे नहीं,
तेरे एटीट्यूड में है,
थोडा कम दीखाया कर,
वरना नजर लग जाएगी।
पतली गली में साइकिल ले के चली,
मुंह का ठिकाना नहीं और
हम को लाइन मारने चली।
किसी को नीचा दिखाना मेरी फितरत नहीं,
और कोई मुझे नीचा दिखा के बच जाये,
ऐसी उसकी किस्मत नहीं।
शराब बनी तो मैखाने बने,
हुस्न बना तो दीवाने बने,
कुछ तो बात है आप में,
यूंही नहीं बड़े-बड़े पागल खाने बने।
लोग हर मंजिल को मुश्किल समझते हैं,
हम हर मुश्किल को मंजिल समझते हैं,
बड़ा फर्क है लोग और हमारे नजरिए में,
लोग दिल को दर्द और हम दर्द को दिल समझते हैं।
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
बात मेरी महनत की मेरे व्यवहार ही है,
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है।
King Shayari Attitude
जमींर हमसे बेचा ना गया,
वरना शाम तक अमीर हो जाते।
वाकिफ तो हम भी हैं मशहूर होने के तौर तरीकों से,
पर ज़िद तो हमें अपने अंदाज से जीने की है।
मेरा मिज़ाज गुरुर नहीं पहचान है मेरी,
जो ना समझ सको तो किनारा बेहतर है।
कुछ खास बात नहीं है मुझमें,
बस मुझे समझने वाले खास होते हैं।
धन भी रखते हैं, गन भी रखते हैं,
और सुन बेटा...
थोड़ा हटके रहियो वरना,
ठोकने का जिगर भी रखते हैं।
Hum Apna Staus Dillon Par Update
Karte Hai Whatsapp Par Nahi.
पूजा भी करता हूँ
जाप भी करता हूँ
कहीं देवता न बन जाऊँ
इसलिए पाप भी करता हूँ 😜
खुसनसीब हैं वो जिनके घर रिश्ते आते हैं वरना
हमारे घर तो सिर्फ वारंट ही आते हैं
कद्र हमारी भी करेंगे एक दिन ज़माने वाले देख लेना
बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छूट जाने दो।
शेर को जगाना और हमे सुलाना किसी के बस की
बात नहीं हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं
छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,
शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे।
तो ये थी 2025 की सबसे धमाकेदार Attitude Shayari। अगर आपको ये शायरी पसंद आई, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारे साथ जुड़े रहें। और हाँ, कमेंट में बताएं कौन सी लाइन आपको सबसे ज़्यादा पसंद आई!