100+ Khushi Shayari in Hindi | New Khushi Shayari

Khushi Shayari ख़ुशी भगवान का दिया हुआ एक तोहफा है। ख़ुशी छुपाये नहीं छुपती हर इंसान के चेहरे पर जलक ही जाती है। इसी ख़ुशी पर हम khushi Shayari लेकर आये हैं। Khushi Shayari में ख़ुशी और प्यार को अपने Brother, Friend और जानकारों के साथ बाटने के लिए Khushi Shayari का यूज कर सकतें हैं। साथ ही Facebook, Whatsapp पर शेयर भी कर सकतें हैं।

 0
100+ Khushi Shayari in Hindi | New Khushi Shayari
100+ Khushi Shayari in Hindi | New Khushi Shayari

Khushi Shayari

है ख़ुशी इंतजार की हर दम,
मैं ये क्यों पूछूँ कब मिलेंगे आप…!!

गम को दिल से आजाद करना,
हँसी से दिल को आबाद करना…!!

न ख़ुशी अच्छी है ऐ-दिल न मलाल अच्छा है,
यार जिस हाल में रक्खे वही हाल अच्छा है…!!

ख़ुशी कोई मंजिल नहीं, ये तो रास्ता है,
हँसते-मुस्कुराते चलते जाओ,
इसी में जीवन की दास्ताँ है…!!

अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे,
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे…!!

तेरे बिना ख़ुशियों का चिराग जलता नही.
शहर की रौशनी से ये दिल बहलता नहीं…!!

ख़ुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे न सही किसी के दिल में बसे तो सही…!!

रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुवाओ मे आप की हँसी मांगते हैं,
सोचते हैं क्या मांगे आप से,
चलो आप की उम्रभर की दोस्ती मांगते हैं…!!

जिनके मिलते ही दिल को ख़ुशी मिल जाती है,
वो लोग क्यों जिन्दगी में कम मिला करते हैं…!!

दुनिया की भीड़ में रब से एक दुआ हैं हमारी,
जिस से मांगी हर ख़ुशी तुम्हारी…!!

Khushi Shayari 2 Line

Khushi Shayari 2 Line

उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं,
कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है…!!

खुद के होठों पर मुस्कुराहट रख लो,
दुनिया हँसती नजर आएगी…!!

इन्हीं ग़म की घटाओं से खुशी का चाँद निकलेगा,
अँधेरी रात के पर्दों में दिन कि रौशनी भी है…!!

जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं…!!

किसी के चेहरे की ख़ुशी को अपनी ख़ुशी समझना,
सायद इसी का नाम मोहब्बत है…!!

उस ख़ुशी का हिसाब कैसे हो,
जो तुम पूछ लो जनाब कैसे हो…!!

खामोश हूँ तो सिर्फ़ तुम्हारी खुशी के लिए,
ये न सोचना की मेरा दिल दुःखता नहीं…!!

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम ही हो…!!

एक वो हैं कि जिन्हें अपनी ख़ुशी ले डूबी,
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उभरने न दिया…!!

जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं…!!

Khushi Ki Shayari

Khushi Ki Shayari

ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ ना ही गम बेच पाता हूँ,
फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ…!!

ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते हैं,
ख़ुशी उसको दे दो जिसको हम चाहते हैं…!!

पता न चला कि इश्क के जाल में फँसे कब थे,
मरते वक्त याद न आया कि हँसे कब थे…!!

कुर्बान हो जाऊ मुस्कुराहट पर तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का बहाना ढूंढ लूँ…!!

मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो ज़िंदगी क्या है…!!

ना जाने वक्त खफा है या खुदा नाराज है हमसे,
दम तोड़ देती है हर खुशी मेरे घर तक आते-आते…!!

ख़ुशी मेरी तलाश में दिन-रात यूँ ही भटकती रही,
कभी उसे मेरा घर ना मिला कभी उसे हम घर ना मिले…!!

खुशियाँ छुपी है छोटी-छोटी अरमानों में,
पता नही क्यों ढूढ़ते हैं इसे महंगी दुकानों में…!!

सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल,
हर खुशियाँ सुहानी रहे,
आप जिन्दगी में इतना ख़ुश रहें,
कि हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे…!!

जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है…!!

Khushi Shayari In Hindi

Khushi Shayari In Hindi

कभी ख़ुशी की आशा, कभी मन की निराशा,
कभी ख़ुशियों की धूप, कभी हकीकत की छाँव,
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा,
शायद यही हैं जीवन की परिभाषा…!!

चलो मुस्कुराने की वजह ढूढ़ते हैं,
तुम हमें ढूढों हम तुम्हे ढूढ़ते हैं…!!

खुशी का कोई जहाँ चलो कोई निशाँ ढूँढ़ते हैं,
दिल का बहता हुआ कारवाँ ढूँढ़ते हैं,
मुद्दत हो गयी है मुस्कराये हुए,
चलो खुशी का कोई जहाँ ढूँढ़ते हैं…!!

यूँ आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई,
मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई,
हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया,
मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई…!!

जरा सी बात देर तक रूलाती रही,
ख़ुशी में भी आँखे आँसू बहाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
जिन्दगी हम को बस ऐसे ही आजमाती रही…!!

दिल में खुशी हो तो छलक जाती है,
मुस्कुराहटें बजह की मोहताज नहीं होती…!!

भूल जाओ बिता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला पल,
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल,
फिर खुशियाँ ही लाएगा अगला पल…!!

हँसते दिलो में ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं…!!

तुम उदास-उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की…!!

कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख़याल भी,
दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी…!!

Khushi Par Shayari

Khushi Par Shayari

रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है रिश्तेदारी तुम्हारी,
मंजूर है आँसू भी आँखों में हमारे,
अगर आ जाये मुस्कान होठों पे तुम्हारी…!!

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना…!!

ज़िन्दगी कभी मुश्किल,
तो कभी आसान होती है,
कभी उफ़ तो कभी वाह होती हैं,
न भुलाना कभी अपनी स्माइल,
क्योंकि इससे हर मुश्किल आसान होती है…!!

ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे इन्तजार की हैं,
क्योकि दिल में आज भी उम्मीद तेरे दीदार की हैं…!!

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये…!!

बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी,
गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो…!!

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी…!!

मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,
इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं…!!

जिन्दगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता हैं,
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर
उनका दिल जीत लेता हैं…!!

हम तो खुशियाँ उधार देने का,
कारोबार करते हैं साहब,
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं है,
इसलिए घाटे में है…!!

Khushi Wali Shayari

Khushi Wali Shayari

जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ-खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है…!!

जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोडपर चलना जानता है,
कुछ पा कर तो हर कोई मुस्कुराता है,
जिंदगी उसी की है ….
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है…!!

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये…!!

दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशियाँ हमें,
बस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना…!!

जब भी उनकी गली से गुजरते हैं,
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं,
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर लेते हैं,
खुशी ये है वो मुझे पहचान लेते हैं…!!

Khushi Shayari में हमारी इस Post से Related हमारी इस Site SHAYARIBABA.COM में और भी Status And Shayari फोटो के साथ Collection मिलेगा। जिनको आप पढ़कर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकतें हैं।